शराब पिलाकर प्रेमिका पर हथौड़े से किए वार, लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोप में फौजी गिरफ्तार

Share this news

DEHRADUN: देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ब्लाइड मर्डर केस को सॉल्व किया है। रायपुर थाना क्षेत्र में महिला की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात फौजी को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल रविवार को रायपुऱ थाना क्षेत्र में थानो रोड पर एक महिला का शव बरामद किया गया था। महिला के माथे पर घाव के निशान थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार कैण्टोन्मेंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन देहरादून में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है तैनात रामेंदु उपाध्याय की सिलीगुड़ी में श्रेया नाम की एक महिला से मुलाकात हुई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था औऱ दोनों साथ साथ पति पत्नी की तरह रहते थे। लेकिन महिला रामेंदु पर लगातार दबाव बना रही थी कि उसे पत्नी का दर्जा दिया जाए। शादी को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

रविवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ और रामेंदु ने पहले श्रेया को शराब पिलाई और फिर उसका सिर पर हथौड़े से कई वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद रामेंदु ने थानो रोड़ पर सोडा सरौली के पास उसका शव फेंक दिया। पुलिस ने रामेंदु को उसके पंड़ितवाडी स्थित  घऱ से गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी कब्जे में लिया है।

 

(Visited 479 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In