त्यूणी: स्कूल प्रांगण में गंभीर चोट लगने से बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव
TYUNI: राजधानी देहरादून के दूरस्थ इलाकों में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। गत 4 दिसंबर को त्यूणी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलीच में स्कूल में खेलते समय एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव किया।
मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रविवार को स्कूल पहुंचे थे जहां उन्हें ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मौत के लिए स्कूल की लापरवाही जिम्मेदार है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में चारदीवारी नहीं की गई है जिससे खेलते वक्त बच्चे अक्सर गिर जाते हैं। स्कूल के शौचालयों पर भी ताले लगे हैं जिससे बच्चे स्कूल के बाहर खुले में शौच को मजबूर हैं। इससे उनके साथ कोई हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मौत के लिए स्कूल की लापरवाही जिम्मेदार है। इस घटना से उनमें आक्रोश है। स्कूल में जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी शिक्षकों की है लेकिन वे इससे पल्ला झाड़ लेते हैं।
बता दें कि विनोद की पुत्री ज्योति कक्षा 5 की छात्रा थी। 4 दिसंबर को लंच टाइम पर वह गिर गई जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई।