कीर्तिनगर: घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, नाले से बरामद हुआ शव
SRINAGAR: पहाड़ों में जंगली जानवरों के आतंक से बेकसूर लोगों की मौत का खेल जारी है। टिहरी के चौरास कीर्तिनगर क्षेत्र से बुधवार को दुखद खबर आई। यहां जंगल में घास लेने गई नौर गांव की एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। महिला का शव गोरसाली नाले से बरामद किया गया। घधटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है। कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में लक्ष्मी देवी पुरी (55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरा घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव गोरसाली के नाले से बरामद किया गया।
पहाड़ों में आए दिन जंगली जानवरों के हमलों में स्थानीय लोगों की मौत की खबरें आती हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस साल अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। 2000 से अब तक उत्तराखंड में गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं।