सोनप्रयाग में पार्किंग स्थल से ऊपर भूस्खलन, बाल बाल बचे केदारनाथ जाने वाले यात्री

Share this news

RUDRAPRAYAG: उत्तराखंड में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री आझ उस समय बाल बाल बच गए जब सोनप्रयाग पार्किंग के ऊपर पहाड़ी का बडा हिस्सा टूटकर आ गिराष गमीनमत रही कि प्रशासन ने एहतियातन लोगों को वहां से पहले ही हटा दिया था , वरना बडा हादसा हो सकता था। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाइवे पर जगह जगह मलबा पसरा है।

केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच शनिवार को अचानक से एक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि चट्टान गिरते समय कोई भी यात्री सड़क पर आवाजाही नहीं कर रहा था। खतरे को भांपते हुये प्रशासन ने सोनप्रयाग में पहले से ही यात्रियों को रोक दिया था। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुये प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। चट्टान गिरने के बाद केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक किया गया है। यात्रियों से प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि वह मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा करें। बारिश के मौसम में यात्री यात्रा करने से बचें।

(Visited 62 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In