IPS मनोज शर्मा के संघर्ष की कहानी 12TH FAIL फिल्म, IRS पत्नी श्रद्धा जोशी का है पहाड़ से नाता
E- DESK: आजकल 12th Fail मूवी की हर जगह धूम है। एक साधारण से परिवार से आने वाले दो युवाओं के संघर्ष, प्रेम और सपनों को साकार होने की कहानी हर किसी को लुभा रही है। मनोज शर्मा को आईपीएस बनने के लिए कितने संघर्षों से गुजरना होता है वो इस फिल्म में दिखाया गया है। इस बीच मनोज शर्मा का सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता है और बाद में वो उसे अपना हमसफर बना देते हैं। IPS मनोज शर्मा की पत्नी श्रद्धा जोशी हैं जो एक आईआरएस अफसर हैं। दोनों की कहानी को देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
12 FAIL फिल्म के हिट होने के बाद लोग आईपीएस मनोज शर्मा और आईएफएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं। आपको बता दें श्रद्धा जोशी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है। रियल लाइफ में पहाड़ की पगडंडियों से सरकारी गलियारों तक का श्रद्धा का सफर लोगों को अपनी ओर खींचता है। श्रद्धा जोशी यूपीएससी 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं। जो कि मूलरूप से उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं।
ऐसे हुई श्रद्धा और मनोज की मुलाकात
12TH Fail फिल्म उत्तराखण्ड की बेटी और दामाद के वास्तविक जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह दोनों की मुलाकात दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस सफर के दौरान दोनों ने जिंदगी के कई उतार चढ़ाव भी देखें। फ़िर सफलता मिलने के बाद दोनों ने शादी कर ली। IRS श्रद्धा जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं UPSC की तैयारी करने अल्मोड़ा से दिल्ली आई थी। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS कोचिंग ज्वाइन की। जिस दिन पहली बार कोचिंग गई उसी दिन UPSC प्री का रिजल्ट् आया था। उनके मुताबिक ‘तब मैं मनोज कुमार शर्मा से पहली बार मिली थी तब इन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी प्री पास की थी। इसके बावजूद मनोज शर्मा बेहद सादगी से मिले। बात की। वह चमत्कारिक अनुभव था।’
मनोज कुमार शर्मा कहते हैं कि ‘दृष्टि आईएएस कोचिंग में जब श्रद्धा मेरे से यूपीएससी में हिंदी साहित्यह के टिप्सम लेने आई थीं तब बोलीं कि क्या आप मनोज शर्मा हैं? मैंने हां में जवाब दिया और पूछा कि आप? जवाब था-मैं श्रद्धा अल्मोंड़ा से। मुझे यह नाम बहुत अच्छा लगा था।’
12वीं की टॉपर हैं श्रद्धा
12TH Fail मूवी में जिक्र है कि मनोज शर्मा 12वीं परीक्षा में एक बार फेल हो गए थे। लेकिन आपको हैरानी होगी उनकी पार्टनर श्रद्धा जोशी 12वीं में टॉपर रही। पहले अल्मोड़ा उत्तराखण्ड की बजाय उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था। उस समय श्रद्धा जोशी ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में स्टेट लेवल पर 13वीं रैंक हासिल की थी।
क्या है 12TH Fail की कहानी
फिल्म में मनोज शर्मा नाम के युवक की कहानी दिखाई गई है, जो एक आईपीएस अधिकारी हैं। जो पहली बार बारहवीं में फेल हो जाता है, परंतु अपने कड़े संघर्ष एवं लगन के बलबूते सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक आईपीएस बन जाता है। वह मौजूदा दौर में महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। मूलरूप से मध्यं प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के गांव बिलगांव के रहने वाले हैं। इस फ़िल्म में उनके संघर्षो को दिखाया गया है कि किन-किन परिस्थितियों में उन्होंने यह परीक्षा पास की और इस सफऱ में उनके साथ उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी ने किस तरह उनका साथ निभाया।