CM धामी की ऐसे जीता चंपावत का रण, बीजेपी के टीमवर्क के अलावा ये हैं कारण

Share this news

CHAMPAWAT: चंपावत उपचुनाव में भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन जीत इतनी प्रचंड होगी ये तो स्वंय बीजेपी को भी अंदाजा न रहा होगा। सीएम धामी ने 55025 वोटों के अंतर जीत दर्ज कर सबसे ज्यादा वोटों से जीतनेवाले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड तो बनाया ही, 93 फीसदी वोट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। (HOW CM DHAMI REGISTERED HISTORTIC WIN IN CHAMPAWAT BY POLL, BJP TEAM WORK TIRELESSLY) सीएम धामी की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे टीम धामी की दिन रात की मेहनत औऱ संगठन तक का ग्राउंड जीरो पर किया गया काम है।

चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा संगठन ने चंपावत में डेरा जमा दिया। कांग्रेस इस चुनाव को हल्के मे लेती रही, लेकिन भाजपा अन्य चुनावों की तरह उपचुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ी। संगठन से बूथ स्तर तक चुनावी योजनाएं बनीं भी और उनका सटीक क्रियान्वयन भी किया गया।

सीएम धामी ने रोड शो और रैलियां की। तो उनकी टीम ग्राउंड जीरो पर डटी रही। धामी के पक्ष में बंपर वोटिंग के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा राज्य मंत्री और उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री ने भी चंपावत आकर प्रचार में उतारा गया। संगठन के स्तर पर राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित संगठन के दिग्गज चंपावत में डटकर पल पल की मॉनिटरिंग करते रहे। संगठन के लोग और भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा के हर गांव हर कोने तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ वोटरों को इस चुनाव का महत्व समझाया, बल्कि उन्हें पोलिंग बूथ तक वोट देने लेकर भी आए। यही वजह रही कि उपचुनाव में भी 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। टीम धामी ने एक काम ये भी किया कि उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार नहीं किया। इससे कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को मिलने वाली सहानुभूति भी खत्म हो गई। टीम धामी सोशल मीडिया के जरिए हाइप बनाकर बड़ा अंतर पैदा कर दिया। मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस प्रत्याशी का कोई नामलेवा तक चुनाव में नहीं दिखा। पार्टी के नेता भी अधूरे मन से चंपावत प्रचार के लिए गए। भाजपा की सटीक रणनीति और प्रचार में उतरी भारी भरकम फौज के आगे कांग्रेस बेबस नजर आई औऱ निर्मला गहतोड़ी की जमानत तक जब्त हो गई।  

(Visited 166 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In