सड़क पर मस्ती में चल रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, वीडियो वायरल , कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

Share this news

RISHIKESH: ऋषिकेश में हुए दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो सामने आया है। एक युवा रात के समय हरिद्वार रोड पर मस्ती में झूमते हुए जा रहा था, जिसे तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हालांकि ये घटना 11 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषिकेश हरिद्वार हाइवे पर कैसे एक युवक बीच सड़क पर मस्ती में चल रहा है। तभी तभी सामने से आ रही लाल रंग की तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मारकर हवा में उछाल देती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि बनखंडी निवासी सुनीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र शिवम (21) हरिद्वार रोड पर 72 सीढ़ी घाट के पास से गुजर रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Visited 211 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In