कांग्रेस में एंट्री के लिए पहले आंसू बहाए, अब हरदा से माफी मांगने को भी तैयार हरक सिंह रावत
Dehradun : बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत का राजनीतिक भविष्य फिलहाल अधर में ही लटका है। कांग्रेस में अभी उनकी एंट्री पर सस्पेंस बरकरार है। हरीश रावत खेमा हरक को इतनी आसानी से एंट्री नहीं देना चाहता। (Harak singh rawat ready to apologise harish rawat) उधर हरक सिंह रावत भी कांग्रेस में वापसी को आतुर दिख रहे हैं। हरक का कहना है कि वे हरीश रावत से एक बार तो क्या लाख बार माफी मांगने को तैयार हैं।
चर्चाएं थी कि हरक आज दोपहर तक कांग्रेस का दामन थाम लेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नही हुआ है। क्योंकि हरीश रावत ने साफ संकेत दिया है कि हरक सिंह ने 2016 में लोकतंत्र के साथ जो मजाक किया है उसके लिए माफ करना इतना आसान नहीं। इस बारे में जब दिल्ली में हरक सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं राज्य हित में लाख बार माफी मांग सकता हूं। हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं, मैं उनसे एक बार तो क्या लाख बार भी माफी मांगने को तैयार हूं। मैं उत्तराखंड का विकास चाहता हूं।
वहीं जब देवभूमि डायलॉग ने हरीश रावत के करीबी प्रदीप टम्टा से हरक सिंह की एंट्री पर राय पूछी तो टम्टा का साफ कहना था कि हरक ने 2016 में कांग्रेस को तोड़कर लोकतंत्र का गला घोंटा है। उनके इस कृत्य से नेतृत्व भली भांति परिचित है। औऱ मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व इस बात पर जरूर विचार करेगा। हरक सिंह को माफी मांगे बिना आसानी से एंट्री नही देनी चाहिए। इससे पहले कल दिल्ली में हरक सिंह रावत इमोशन हो गए थे। उन्होंने रोते हुए कहा कि मुझे बताए बिना, महज सोशल मीडिया की खबरों के आधार पर बीजेपी ने निष्कासन का फैसला ले लिया।
देखिए प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत पर क्या कहा-