कॉलेज की छत पर चढ़ गई छात्र संघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया, बोली कॉलेज छात्रों के लिए है, राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए नहीं
HALDWANI: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कॉलेज परिसर में राजनीतिक कार्यक्रमों की मंजूरी के खिलाफ छात्र संक्ष अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई जिससे हड़कंप मंच गया। रश्मि ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वे छत से नीचे नही उतरेंगी।
कॉलेज प्रशासन शाम तक छात्रा को मनाने की पूरी कोशिश जुटा रहा लेकिन रश्मि नहीं मानी। दरअसल रश्मि का कहना है कि कॉलेज परिसर छात्रों को पढ़ाई के लिए है, यहां आए दिन राजनीतिक कार्यक्रमों से पढ़ाई में डिसट्रबेंस होता है। कॉलेज प्रशासन को ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति परिसर में नहीं देनी चाहिए। रश्मि की मांग है कि 4 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति कॉलेज प्रशासन फौरन वापस ले।
ये है मामला
दरअसल 4 फरवरी को हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज परिसर में एबीवीपी का जिला सम्मेलन आयोजित होना है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल द्वारा आयोजित होना है। रश्मि का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आता है। कॉलेज को ऐसे राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रखना चाहिए। रश्मि की मांग है कि कॉलेज प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति रद्द करे। ऐसा न करने पर रश्मि कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई। रश्मि ने मांग न मानने पर नीचे कूदने की धमकी तक दे डाली। छात्रा के छत पर चढ़ने से प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हुए हैं, लेकिन छात्रा मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
दरअसल यह सारा विवाद कॉलेज में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर हो रहा है। रश्मि का आरोप है कि गौरव ‘छात्र सम्मान समारोह’ के नाम पर कॉलेज परिसर में अपने संगठन ABVP का जिला सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। छात्रसंघ की आपत्ति के बाद कॉलेज प्रशासन ने परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया। आरोप है कि गौरव कॉलेज प्रशासन की मनाही के बावजूद इस कार्यक्रम को कराने पर अड़े हुए हैं। प्रभारी प्राचार्य इस बाबत गौरव को लिखित में सूचित कर चुके हैं। इसी के विरोध में रश्मि लमगड़िया ने यह कदम उठाया है।
रश्मि और एबीवीपी के बीच छात्रसंघ चुनाव के वक्त से टकराव है। रश्मि पहले एबीवीपी में शामिल थी। अध्यक्ष पद पर टिकट की दावेदार थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काट दिया गया था। रश्मि ने निर्दलीय चुनाव लड़ा औऱ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।