रोजगार समाचार: समूह ग के 416 पदों पर निकली भर्ती, ARO, पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी बनने का मौका

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में पटवारी, लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी  समेत समूह-ग के 416 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे। 15 मई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई तय की गई है।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन, आयोग में वैयक्तिक सहायक के तीन, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के पांच, राजस्व विभाग में पटवारी के 119, लेखपाल के 61, ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205, पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के तीन और सहायक स्वागती के एक पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

15 अप्रैल से 15 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 18 से 20 मई के बीच आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा।

एआरओ, वैयक्तिक सहायक, सहायक अधीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष है, जबकि पटवारी के लिए 21 से 28 साल व लेखपाल के लिए 21 से 35 वर्ष रखी गई है। सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक आहर्ता स्नातक या समकक्ष डिग्री रखी गई है।

जनरल, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। परीक्षा का सिलेबस भी विज्ञापन के साथ ही जारी किया गया है।

पूरा विज्ञापन यहां देखें…

doc04048320250409161903

(Visited 354 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In