श्रीनगर बेस अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर गणेश गोदियाल का धरना, मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

Share this news

SRINAGAR GARHWAL:  श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में में डायलिसिस सुविधा की बंद पड़ी हुई। तमाम अव्यवस्थाओं के कारण यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल न सरकार पर तीखा हमला किया है। गोदिय.ल ने अस्पताल के गेट पर धरना देतेत हुए स्वास्थ्य मंत्री पर वार किए, गोदियाल ने मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि बीते तीन महीनों से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के अपनी ही विधानसभा सीट के मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बंद पड़ी है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता जब डायलिसिस यूनिट शुरू करने की मांग उठाते हैं तो उन्हीं लोगों पर उल्टे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। जबकि, मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए था जबकि, यहां उल्टी गंगा बह रही है।

गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मशीनें लगाने के नाम पर कमीशनखोरी की जा रही है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी अक्सर कांग्रेस के लोगों की ईडी और सीबीआई जांच करवाती है, अगर स्वास्थ्य मंत्री की छोटी सी भी जांच जाए तो कई खुलासे होंगे। गोदियाल ने मुख्यमंत्री से मांग कर डाली कि डॉ धन सिंह रावत स्वास्थ्य महकमा संभालने में असमर्थ हैं, उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान ने कांग्रेस के धरने को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बेस अस्पताल में एक्सरे मसीन तक नहीं थी, लोगों को एक्सरे कराने के लिए भी प्राइवेट नर्सिंग होम जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां एमआरआई, सीटी स्कैन तक की उच्च मशीनें लग गई हैं, जो कांग्रेस को पच नहीं रहा है।

 

(Visited 25 times, 4 visits today)

You Might Be Interested In