दिल्ली में ED दफ्तर के बाहर विरोध करने पर हिरासत में लिए गए हरीश रावत
DELHI: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली में ईडी के दफ्तर के बाहर कई कांग्रेसी नेता विरोध के लिए जुटे। पूर्व सीएम हरीश रावत भी विरोध करने पहुंचे। (many congressmen including harish rawat detained for protesting against ED) जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी उनका हालचाल जानने तुलगलोक रोड थाने पहुंची।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को जो ईडी का नोटिस आया है, इसको कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा. उसके विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर तक “सत्यमेव जयते” शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया, लेकिन जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है, यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गयी है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गयी है, नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है, मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है, यह लोकतंत्र में बिल्कुल अनुचित है।
हिरासत में लेने के बाद हरीश रावत को तुगलक रोड स्थित थाने ले जाया गया। उनका हालचाल जानने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वहां पहुंची। ED द्वारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाने के विरोध में कांग्रेसियों में आक्रोश है। कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह ईडी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध कर रहे हैं।