देहरादून में बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, बडी वारदात की फिराक में था गैंग

Share this news

DEHRADUN: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का सदस्य था और उनका गिरोह बडी वारदात के फिराक में था।

बीती देर रात को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत दरू चौक टी स्टेट में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया। सूचना मिलने एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल प्रेमनगर लाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उसको उच्च इलाज के लिए दून अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल पहुंच कर घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली गई.पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि बदमाश अनुभव त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और पहले में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल जा चुका है। पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे।

(Visited 227 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In