पाखरो रेंज घोटाले में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, दिल्ली-पौड़ी-देहरादून में हरक सिंह रावत के दर्जनो ठिकानों पर छापेमारी, अलमारी की चाबी मांगी

Share this news

DEHRADUN/SRINAGAR: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत औऱ वन विभाग के कई अफसरों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की है। हरक सिंह रावत के दिल्ली, देहरादून स्थित घर, चंडीगढ़, पौड़ी व श्रीनगर के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पाखरो रेंज में हुए घोटाले के मामले में ईडी हरक सिंह के घरवालों से पूछताछ कर रही है। हरक सिंह के बाद ईडी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर छापा मारा।

बुधवार को ईडी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पहुंची। उनके घर पर आलमारी का तला खोलने को चाभी बनाने वाला बुलाया गया। अलमारी की चाभी बनाकर लॉक खोला गया। अंदर से कई दस्तावेज निकाले गए। पूरी अलमारी दस्तावेज से भरी हुई थी। घर के अंदर मौजूद लोगों ने बताया था कि अलमारी की असली चाभी खो चुकी है। जिसके बाद ईडी ने चाबी बनाने वाले को बुलाया। इसके अलावा हरक सिंह रावत के श्रीनगर स्थित आवासीय भवन पर भी ईडी ने छापा मारा। ईडी की टीम घर में मौजूद हरक सिंह रावत की मां व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। ईडी ने हरक सिंह रावत के बिधौली स्थित हॉस्टल, श्रीनगर में होटल, गहड़ गांव स्थित पैतृक घर, सहसपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भी ईडी की टीम गई है

प्रवर्तन निदेशालय ने वन विभाग के आधा दर्जन अफसरों के घरों में भी छापा मारा है। इनमे पूर्व आईएफएस किशन चंद के ठिकाने भी शामिल हैं। किशनचंद के हरिद्वार स्थित नंद बिहार कॉलोनी वाले घर पर भी ईडी ने छापेमारी की। किशन चंद पर जमीन घोटालों में शामिल रहने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं।

 

 

(Visited 216 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In