मौसम का रेड अलर्ट, देहरादून हरिद्वार समेत 5 जिलों में 13 सितंबर को स्कूलों की रहेगी छुट्टी

Share this news

DEHRADUN:  मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 11 जिलों में शुक्रवार 13 सितंबरको भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए राजधानी देहरादून समेत कई अन्य जनपदों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

राजधानी देहरादून में गुरुवार के बादग शुक्रवार 13 सितंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा व शुक्रवार को भी मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जनपद में कक्षा एक से 12वीं तकके सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने दिनांक 13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।

चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी विभागों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया जाय। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसिंयों को बंद सड़क मार्गों को खोलने तथा सड़क बंद होने पर तत्काल खोलने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिले में 12वी तकके स्कूल बंद रखने का आदेश हुआ है।

इसके अलावा हरिद्वार जनपद में कल13 सितंबर को भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नैनीताल में भी शुक्रवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

(Visited 2766 times, 16 visits today)

You Might Be Interested In