265 ग्राम स्मैक के साथ  ड्रग तस्कर गिरफ्तार, स्कूल कॉलेजों के बच्चों को करता था टारगेट   

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में ड्रग तस्करों के हौसले बुलंद हैं। ड्रग तस्कर स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को फंसाकर ड्रग का जाल बुन रहे हैं। देहरादून पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने डोईवाला थाना क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे करीब 265 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। जब्त की गई स्मैक की कीमत करीब 27 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूल कॉलेजों में पहुंचाता था ड्रग्स

गिरफ्तार किया गया तस्कर यूपी के मुराबाद से स्मैक लाकर डालनवाला और आसपास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम को अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना डोईवाला के विंडलास रिवर वैली के पास से तस्कर को अरेस्ट किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोमपाल निवासी आर्यनगर,देहरादून बताया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया है कि आरोपी स्मैक मुरादाबाद से लेकर आया था, जिसको वह डालनवाला और आसपास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता है। तस्कर से एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Visited 106 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In