एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार जा रहा था ड्रोन, पेड़ में फंसकर हुआ क्रैश
KOTDWAR: ड्रोन के माध्यम से दूरस्थ इलाकों तक दवाइयां व जरूरी मेडिकल सामान पहुंचाने की कवायद को उस वक्त बडा झटका लगा जब ब्लड कंपोनेंट ले जा रहा एक ड्रोन पेड़ पर अटककर क्रैश हो गया। ऋषिकेश एम्स से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के सिडकुल जा रहा ड्रोन पेड़ में फंसकर क्रैश हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ड्रोन को निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12:45 बजे एम्स ऋषिकेश से 25 किलो वजनी ड्रोन करीब 2 किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल से लिए उड़ा था। काफी देर बाद भी जब ब्लड कंपोनेंट कोटद्वार नही पहुंचा तो इसकी छानबीन हुई। पता चला कि कोटद्वार बेस अस्पताल से 14 किमी पहले ही ड्रोन करीब 2:15 बजे सिडकुल में 25 से 30 फीट ऊंचे यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसकर क्रैश हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ड्रोन को निकालने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, अब ड्रोन को मरम्मत के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि एम्स ऋषिकेश से ड्रोन की मदद से टिहरी के बौराड़ी अस्पताल में भी दवाइयां भेजी गई थी। अगले चरण में यमकेश्वर क्षेत्र में ड्रोन से दवा भेजने का काम किया गया। ये उड़ानें बेहद सफल रही थी, लेकिन आज कोटद्वार के लिए ब्लड कंपोनेंट ले जाते वक्त ड्रोन क्रैश होने से इस मुहिम को झटका लगा है।