केंद्र सरकार का करोड़ों एलपीजी उपभोक्ताओं को तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता

Share this news

DEHRADUN:  महंगाई से परेशान आम आदमी को राहत मिली है। कल उज्जवला में राहत के बाद अब सभी के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार जताया है।

पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। केंद्र ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी। वर्ष 2016 में लागू इस योजना की अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी। देश के 10 करोड़ उज्जवला लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड में 14 .2  किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 922 रुपए की बजाए 822 रुपए में मिलेगा। इस छूट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में ₹100 की छूट देने का निर्णय अभिनंदनीय है।इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!

(Visited 159 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In