2 मिनट में पढ़िए धामी कैबिनेट के बड़े फैसले

Share this news

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न इन विकास योजनाओं और प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। (dhami cabinet decision on aiims settelite centre in kitcha) बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव सामने आए थे सभी पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी।

कैबिनेट के फैसले

– कुमाऊं में ऋषिकेश एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित करने को सरकार ने मंजूरी दी है। इसके लिए सरकार किच्छा में 100 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
– योजना आयोग की नियमावली।
– सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में कार्य करने की दी गई अनुमति।
– x-ray टेक्निशियन पद भरे जाने के लिए परीक्षा में बदलाव।
– नैनीताल में एक भूमि के लैंडयूज बदलने को मंजूरी
– ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी तमाम जानकारियां।
– मंत्रिमंडल में भी ई -ऑफिस को किया गया लागू।
– उधम सिंह नगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटे गए वेतन को देने पर निर्णय।
– सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी।
– किसी गलतीवश सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे इंडस्ट्री को दिया जाएगा सब्सिडी।
– विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल स्थगित होने पर कैबिनेट में चर्चा।
– कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को मिली मंजूरी
– केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर रही संस्था अब सोनप्रयाग में भी करेगी पुननिर्माण कार्य।
– किच्छा शुगर मिल के वार्षिक प्रतिवेदन को मिली मंजूरी।
– 1979 चीनी मिल, गदरपुर की भूमि को रखा गया भूमि बैंक में।
– उत्तराखंड ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स नीति का अनुमोदन किया गया।
– कार्मिक विभाग के संसोधन नियमावली को मिली मंजूरी।
– देहरादून- मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊँचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी।
– ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी टावर लगाए जाने की शुल्क में दी गई थोड़ी राहत।
– उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन नियमावली के समय सीमा को 6 महीने के लिए बढ़ाया गया।
– विद्युत नियामक आयोग के वार्षिक रिपोर्ट को मिली मंजूरी।

(Visited 532 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In