आखिर क्यों हाथों में बेड़ियां लगाकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड विधानसभा के बाहर गुरुवार को एक अलग तस्वीर नजर आई। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी हाथों में बेड़ियां और जंजीरें बांधे सदन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अपनी बात को प्रमुखता से रखा।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में अवैध तरीके से रह रह लोगों को हिरासत में लेकर वापस भेजने का फरमान सुनाया है जिसके बाद कई देशों के नागरिक जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं उन्हें बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है। पंजाब से ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जब एयरपोर्ट से बेड़ियों में जकड़े भारतीय अमेरिका ने वापस भेजे हैं। इस मुद्दे पर भुवन कापडी ने भी विरोध का वही तरीका अपनाया। भुवन कापड़ी ने अपने के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधकर विरोध जताया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

मन दुखी है और गुस्सा भी है। गुस्सा इसलिए कि सिख भाइयों के उस पगड़ी का अपमान हुआ है जो उनके मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। गुस्सा इसलिए कि अमेरिका ने भारतीयों को बेरहमी और जलालत से वापस भेजा लेकिन बड़ी डींगे हांकने वाली मोदी सरकार मौन है। दुख इसलिए कि वापस लौटे हिंदुस्तानियों के अरमान बेड़ियों में और सपने जंजीरों में जकड़े हैं। आज जरूरत है कि अज्ञात भविष्य की धुंधली पगडंडियों पर खड़े इन लोगों के लिए हम आवाज बनें! आज विरोध स्वरूप अपने हाथों एवं पैरों पर बेड़ियां और जंजीरे बांधकर विधानसभा पहुँचा।

(Visited 202 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In