कुत्ते को बीयर पिलाकर रील बनाना लड़की को पड़ा भारी,  पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज

Share this news

DEHRADUN: सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स औऱ सुर्खियों के आदी लोग घिनौनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे। देहरादून की लड़की को भी इंस्टाग्राम पर ऐसी रील बनाना भारी पड़ गया। इस लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को बीयर पिलाते हुए रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद लड़की के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल देहरादून में हाल ही में एक लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को जबरन बीयर पिलाई और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। बेजुबान जानवरों के साथ इस व्यवहार की कई लोगों ने आलोचना की। ये वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि लड़की देहरादून की ही रहने वाली है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के चक्कर में उसने अपने पालतू कुत्ते को बीयर पिला दी। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम के एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई थी। वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है।

 

 

(Visited 502 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In