
पुलिस मुख्यालय में कांग्रेस और पुलिस के बीच नोंकझोंक, चॉपर उतारने की अनुमति न मिलने पर DGP ऑफिस में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
DEHRADUN: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर फिर से अड़ंगा लगा है। दरअसल खड़गे की रैली के लिए कांग्रेस ने पहले परेड ग्राउंड की अनुमति मांगी थी जो नही मिली, जिसके बाद कार्यक्रम को बन्नू स्कूल शिफ्ट करना पड़ा। अब खड़गे के चॉपर को पुलिस लाइन में उतारने की अनुमति नहीं मिली जिससे कांग्रेसी भड़क गए। कांग्रेस नेताओं की पुलिस मुख्यालय में तीखी नोंकझोंक हुई जिसके बाद कांग्रेसी डीजीपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।
दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को देहरादून दौरे पर आ रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस में जोश है, लेकिन कांग्रेस का कहना हैकि राज्य सरकार जानबूझकर कार्यक्रम में अड़ंगे लगा रही है। बता दें कि पहले कांग्रेस ने परेड ग्राउंड में कार्यक्रम तय किया था लेकिन परेड ग्राउंड में सभा की अनुमति नहीं मिली थी जिसके बाद कार्यक्रम को रेसकोर्स के बन्नू स्कूल ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया।
इसी के तहत कांग्रेसियों ने पुलिस लाइन के मैदान पर खड़गे का हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमित मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इसे नकार दिया। इस बात से कांग्रेसी नाराज हो गए और पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के साथ कांग्रेस नेताओं की तीखी नोंकझोंक भी हुई। बाद में कांग्रेस के नेता मुख्यालय में डीजीपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि बीजेपी सरकार जानबूझ कर कांग्रेस के सम्मेलन में रोड़े अटका रहे हैं। माहरहा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि विरोधी पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम में जानबूझकर रोड़े अटकाए जा रहे हों।