कांग्रेस MLA हरीश धामी ने CM को बताई पीड़ा, आपदा पर चर्चा न होने से कांग्रेस के प्रति जताई नाराजगी

Share this news

Gairsain: गैरसैंण में तीन दिन का विधानसभा मानसून सत्र समाप्त हो गया। सत्र में 6 विधेयक पारित किए गए लेकिन राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। आपदा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी पक्ष विपक्ष चर्चा से भागते रहे। सदन में कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया जिसके बाद आपदा पर चर्चा नहीं हो सकी। इससे व्यथित कांग्रेस विधायक हरीश धामी क्षुब्ध दिखे, उन्होंने अपने ही विधायकों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की।

प्राकृतिक आपदा के मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष को बोलने के लिए जो समय मिला था, उसमें बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने विपक्ष के प्रति नाराजगी व्यक्त की। विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में सत्रावसान के बाद विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील राज्य के पर्वतीय क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के कई इलाके आपदाग्रस्त हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा बहुत आवश्यक थी।

मुख्यमंत्री ने विधायक हरीश धामी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें आश्वसत किया कि उनके क्षेत्र सहित अन्य स्थानों में आपदा से संबंधित जो भी प्रकरण हैं, उनको प्राथमिकता पर लिया जाएगा। उन्होंने प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु और सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य करने के लिए जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाए रखें।

विधायक धारचूला द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु को निर्देश दिए कि सचिव आपदा प्रबंधन और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए। आपदा कि दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों के विस्थापन की आवश्यकता है तो, किए जाय।

(Visited 227 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In