अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान बेहोश हुए करन माहरा, हरीश रावत समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

Share this news

DEHRADUN:   अडानी मामले और मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी के मुद्दे पर उत्तराखंड कांग्रेस ने राजभवन कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष कर माहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी राजभवन की तरफ बढ़े, लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरियर लगाकर उन्हें रोक लिया जहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई। इसी दौरान करन माहरा बेहोश हो गए। थोड़ी देर बाद वो होश में आ गए तो पुलिस ने  करन माहरा, हरीश रावत और प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया।

मणिपुर हिंसा , अडानी मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी से नाराज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए।. यहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राजभवन की तरफ कूच किया। कांग्रेस नेताओं की भीड़ हाथीबड़कला तक पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग से आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और तीखी नोंकझोंक हुई। इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए।

कांग्रेस के नेताओं ने करन माहरा के ऊपर पानी के छीटें डाले, तब जाकर पांच मिनट बाद करन माहरा को होश आया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा। हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस का राजभवन कूच नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल है। कांग्रेस जनता को बताना चाहती है कि कैसे कॉरपोरेट हाउस और उसके अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। उसी के खिलाफ कांग्रेस आज आवाज उठा रही है।

(Visited 241 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In