रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से सीएम धामी ने की मांग,  लखनऊ-देहरादून के बीच चलाई जाए वंदे भारत ट्रेन  

Share this news

DELHI:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य में कई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलमंत्री से आग्रह किया

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की। इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने रेलमंत्री के सामने टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग रखी।

सीएम पुष्कर धामी का कहना था कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा, साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी। इन तमाम प्रस्तावों पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि तीन दिन पहले 31 अक्टूबर को लखनऊ में  सीएम धामी से मुलाकात के दौरान हिल जनरल काउंसिल ने लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का अनुरोध किया था।

 

(Visited 28 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In