टिहरी में CM का अलग अंदाज, रात में ग्रामीणों संग लगाई चौपाल, सुबह सुबह खेत जोता

Share this news

Tehri: टिहरी दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अलग अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने तिवाड़गांव में बने होमस्टे में निवास किया और रात को लोगों के बीच बैठकर चौपाल में उनकी समस्याएं सुनी। रविवार सुबह सुबह सीएम गांव की सैर पर निकले और खेतों में पावर वीडर से जुताई करके दिन की शुरुआत की। इसके बाद सीएम ने लोगों से मुलाकात भी की।
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार रात को थौलधार ब्लॉक के तिवाड़गांव में रात्रि विश्राम किया।इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों के साथ पर्यटन ग्राम चौपाल लगाई और पर्यटन व होमस्टे के सम्बंध में ग्रामीणों के सुझाव लिए। सीएम धामी ने पर्यावरणविद स्व० सुंदरलाल बहुगुणा स्मारक बनाने की घोषणा की।


तिवाड़गांव में चल रहे 32 होमस्टे की सराहना करते हुए कहा कि यह गांव पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज होमस्टे के लिए मिलने वाली सब्सिडी 33% से बढ़ाकर 50% कर दी गई है। राज्य सरकार होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

पर्यटन पर आधारित चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री मंच छोड़ महिलाओं के बीच बैठे और उनसे वार्ता की उन्होंने गांव वासियों का हालचाल जाना, पर्यटन में आने वाली दिक्कतों उनके समाधान एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी भी ली।

सुबह सुबह CM ने की खेतों की जुताई

तिवाडग़ांव में रात्रि विश्राम के बाद सीएम धामी सुबह सुबह गांव की सैर पर निकले। सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात की और पावर वीडर से खेतों में जुताई भी की। सीएम ने गांव में चल रहे दर्जनों होमस्टे का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

(Visited 110 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In