पीएम के पिथौरागढ़ दौरे से पहले सीएम धामी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Share this news

PITHORAGARH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि  प्रधानमंत्री का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के मानसखंड में आ रहे हैं। पीएम मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के बाद पिथौरागढ़ जाएंगे। यहां वे आदि कैलाश के दरअसन करेंगे, पार्वती सरोवर में पूजा करेंगे और सीमांत गांव ज्योलिंगकॉन्ग में सेना व आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाज पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम को पहले चंपावत के मायावती आश्रम भी जाना था, लेकिन फिलहाल मायावती आश्रम का दौरा रद्द हो गया है।

 

 

(Visited 54 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In