
सीएम धामी ने खटीमा में मलखंब प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, बोले टिहरी झील में होंगी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं
KHATIMA/TEHRI: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यहां रोइंग प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि आज से जल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यहां जल क्रीड़ा, पर्यटन, अन्य खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस राष्ट्रीय खेल के आयोजन के बाद हमारा टिहरी क्षेत्र हब बनकर उभरा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी होंगी। हमारा प्रयास है कि यहां पूरे साल प्रतियोगिताएं होती रहें, ताकि हमारे आसपास के क्षेत्रों में समृद्धि आए और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हों।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल में वन चेतना केन्द्र, स्पोर्ट्स स्टेडियम, चकरपुर, खटीमा में मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मलखंब प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे सभी प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि चकरपुर के इस नवनिर्मित स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित इस मलखंभ प्रतियोगिता में सभी के बीच उपस्थित होकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से इस बार के राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन हमारे प्रदेश में हो रहा है। इस आयोजन से न केवल हमारे खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिल रहा है, बल्कि प्रदेश का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी मज़बूत हुआ है। मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल विजेता कपिल पोखरिया , वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे,रजत पदक विजेता अमन, फुटबॉल में रजत पदक विजेता अजय बिष्ट व बीच हैंडबॉल में रजत पदक विजेता अमन जोशी को सम्मानित किया।