अंकिता भंडारी के नाम पर होगा डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज का नाम, CM धामी ने की घोषणा
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने पौड़ी के डोभ श्रीकोट स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का फैसला किया हैं।
सीएम धामी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है।हम बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध हैं।”
गौरतलब है कि गंगा भोगपुर में रिसेप्सनिस्ट रही अंकिता भंडारी की पिछले साल 18 सितंबर को गायब हो गई थी। तीन दिन बाद अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया गया था। हत्या के आरोप में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलकित के पिता भाजपा नेता विनोद आर्य पर जांच प्रभावित करने का भी आरोप लगा था। इस घटना ने पूरे प्रदेश में उबाल ला दिया था। आक्रोशित परिजन अंकिता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के साथ डोभ श्रीकोट के नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखने की लंबे समय से मांग करते रहे हैं।