केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भरा नामांकन पत्र, सीएम धामी ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

Share this news

KEDARNATH:  केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने नामांकन पत्र दाखिल करलिया है। नामांकन केदौरान आशा नौटियाल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम तीरथ सिहं रावत समेत तमाम दिग्गज मौजीद रहे।

नामांकन से पहले भाजपा ने ऊखीमठ में विशाल रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। आशा नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा को अपनी विधानसभा माना है, इसलिए वे यहां के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए। केदारनाथ के विकास के लिए भी सरकार हमेशा आगे खड़ी रहेगी।

आशा नौटियाल के नामांकन के दौरान दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। भाजपा से टिकट का दावा ठोक रहे और टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ने की बात कह रहे कुलदीप रावत न सिर्फ नामांकन में साथ दिखे बल्कि रैली में सीएम धामी औऱ आशा नौटियाल के साथ नजर आए। हालांकि ऐश्वर्या रावत के नामांकन से नदारद रहने पर कई सवाल उठ सकते हैं।

बता दें कि आशा नौटियाल केदारनाथ क्षेत्र से 2002 औऱ 2007 में दो बार विधायक रह चुकी हैं। 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई। भाजपा ने 2017 में उनकी बजाए शैला रानी रावत को टिकट दिया तो आशा ने निर्दलीय ताल ठोक दी, लेकिन वे तीसरे नंबर पर रही। बाद में उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया।

 

 

(Visited 70 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In