गृह क्षेत्र खटीमा में सीएम धामी ने किया जन संवाद, अफसरों को दिए जन समस्याओं के  त्वरित निस्तारण के निर्देश

Share this news

KHATIMA:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में पहुंचे लोगों से जन संवाद कार्यक्रम के तहत मुलाकात की। सीएम धामी ने जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए।

शुक्रवार को सीएम धामी खटीमा पहुंचे, जहां कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान अधिकारियों का नैतिक दायित्व है। जनसमस्याओं का स्थानीय स्थर पर समाधान हो इस पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा।इसके उपरांत सीएम अपने आवास नगला तराई के लिए रवाना हुए।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के लोहाघाट स्थित मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए उन्होने कहा कि यह विद्यालय स्व. मल्लिकार्जुन जोशी जी द्वारा इस क्षेत्र में बच्चों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जो परिकल्पना की गई थी उस परिकल्पना को साकार करने की दिशा की प्रयासरत है। उन्होंने कहा की विद्यालय कि प्रयोगशाला में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रयोग का प्रदर्शन किया है इसके लिये उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

(Visited 17 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In