उत्तरकाशी में फिर बरपा मौसम का कहर, नौगांव में बादल फटने से तबाही, एक घर मलबे में बहा, कई वाहन भी फंसे

Share this news

UTTARKASHI:  उत्तराखंड में आसमानी आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में शनिवार शाम बादल फटने से तबाही मची है। बादल फटने के बाद एक घर मलबे में दब गया है जबकि कई वाहनों के फंसे होने कीसूचना है। मुख्यमंत्री पुश्कर धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश दिए हैं।

नौगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह बादल फटने से बड़ी तबाही हो गई। तेज बारिश के साथ मलबा कई घरों में घुस गया। एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया। आधा दर्जन से ज्यादा घरों में पानी भर गया है। देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कुछ दुपहिया वाहनों के बहने की भी सूचना है। एक कार भी मलबे में दब गई है। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। बादल फटने के बाद मलबा आने से मुलाना के पास संपर्क मार्ग भी बह गया है। साथ ही नौगांव-बड़कोट में नेशनल हाइवे भी बंद हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने और हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।

 

 

(Visited 366 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In