एक दूसरे से भिड पड़े NSUI के दो गुट, कांग्रेस मुख्यालय में जमकर चले लात घूंसे

Share this news

DEHRADUN: गुटबाजी और आपसी कलह उत्तराखंड कांग्रेस का दूसरा नाम हो गया है। अब तो कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी इससे अछूता नहीं रहा। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब एनएसयूआई के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत होता दिखा। 2 fractions of NSUI clashed with each other in dehradun

बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में एनएसयूआई का एक गुट अपना आक्रोश जताते के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के गेट पर पहुंचा था। इसी दौरान दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस भवन के अंदर आने से रोकने के लिए गेट को बंद कर दिया। फिर क्या था, दोनों गुटों में जमकर बेल्ट और लात-घूंसे चले।

दोनों पक्षों के काफी देर तक ऐसे ही जूतम-पैजार हुई। विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बीच में आना पड़ा,तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि उससे पहले दोनों गुटों में जबरदस्त हाथापाई हुई। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस झगड़े ने एक बार फिर से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी की पोल खोल कर रख दी है। वहीं, इस झगड़े से बीजेपी को एक बार फिर से कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है

(Visited 383 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In