PM, HM, नड्डा,संतोष से CM धामी की मुलाकात के बाद कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं, ये नाम सबसे आगे
रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने न सिर्फ राज्य के विभिन्न मसलों पर केंद्र का सहयोग मांगा बल्कि संगठन व सरकार के कामकाज का फीडबैक भी दिया।
माना जा रहा है कि सीएम ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष को राज्य में सम्भावित कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की है। माना जा रहा है कि हाईकमान की ओर से कैबिनेट रिशफल और दायित्वधारियों को लेकर बात फाइनल कर ली गई है। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कई विधायकों के अरमानों के पंख लगने शुरू हो गए हैं। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल में वर्तमान में 4 पद खाली हैं जिसमें विभिन्न नामों की चर्चा हो रही है। जिनके नाम की चर्चा है उनमें स्पीकर रितु खंडूरी भूषण, बंशीधर भगत, खजान दास, आदेश चौहान, विनोद कंडारी और बिशन सिंह चुफाल के शामिल हैं। हालांकि भाजपा हाईकमान हमेशा की तरह सरप्राइज दे सकता है।। पार्टी के लोगों को विभिन्न दायित्वों को लेकर भी उत्सुकता है। बहरहाल सीएम के लौटने पर जल्द ही इस सबसे पर्दा उठ जाएगा।