BJP विधायक के भाई पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज, 40 कारतूसों के साथ नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए थे 2 आरोपी

Share this news

Tanakpur: बनबसा में एसएसबी की 57वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को एसएसबी के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच की गई। जांच में अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि वह इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक दोनों के पास आर्म्स लाइसेंस भी है जिसे वो दिखा नहीं पाए। और कारतूस गलती से सामान में चले आए। एसपी चम्पावत के मुताबिक लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन है क्योंकि सीमा के बाहर ये कारतूस गए थे। सतीश नैनवाल और साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।

(Visited 330 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In