आजादी जल्दी मिल गई, अंग्रेज चले गए और पौड़ी का विकास छूट गया, बीजेपी विधायक पोरी का विवादित बयान

Share this news

PAURI:  पौड़ी से भाजपा विधायक राजकुमार पोरी इन दिनों लगातार विवादों में बने हुए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार पोरी गहरी नींद में सोते हुए दिखे थे, अब उनका एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक का मानना है कि अंग्रेज दो चार साल और भारत में रहते तो पौड़ी का विकास भी अच्छी तरह से हो जाता।

विधायर राजकुमार पोरी से जब पौड़ी के विकास के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंन कहा कि अंग्रेज दो-चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास हो जाता। बयान में पोरी ने कहा कि, पौडी का हमेशा ये रोना है और हमारा ये दुखड़ा है कि वास्तव में बहुत सुंदर जगह होते हुए भी पीछे है। उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों में मसूरी के बाद पौड़ी का नंबर आता है। मैं समझता है कि अंग्रेज दो-चार साल और रहते तो वो पौड़ी का भी विकास करके चले जाते। लेकिन आजादी जल्दी मिल गई  औऱ अंग्रेज चले गए जिससे पौड़ी का विकास पीछे छूट गया

विधायक पोरी का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर खूब वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के सोशल मीडिया में भी इसे शेयर किया गया। लोग पोरी को ट्रोल भी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भी तंज कसते हुए लिखा है कि आजादी की कीमत वही जान सकता है जिसने आजादी के संग्राम में कुछ भी योगदान दिया हो।

(Visited 307 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In