भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार ने देहरादून मेयर पद के लिए पेश की दावेदारी

Share this news

DEHRADUN: नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही संभावित प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह पंवार ने भी देहरादून मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने नगर निगम प्रभारी को अपनी दावेदारी का आवेदन सौंपा है।

पिछले कुछ चुनावों से बीजेपी का मजबूत गढ़ बने देहरादून नगर निगम पर फिर एक बार भाजपा की नजर है। लेकिन इस बार मेयर पद के प्रत्याशी के लिए कई नए चेहरे भी दौड़ में हैं। भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार भी उनमें से प्रमुख हैं। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम देहरादून के प्रभारी सुरेश भट्ट , दुर्गेश्वर लाल आर्य और संजय गुप्ता के सामने अपनी दावेदारी का आवेदन सौंपा।

बता दें कि धीरेंद्र पंवार 30 वर्षों से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते आ रहे हैं। युवा मोर्चा में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालने के अलावा चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका निभाते आ रहे हैं। धीरेंद्र पंवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी भी रह चुके हैं। सीएम धामी के करीबी माने जाते हैं। OSD रहते हुए धीरेंद्र पंवार ने आम जनता के बीच अच्छी पैठ बनाई। मधुर व्यवहार के धनी धीरेंद्र पंवार जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं।

(Visited 34 times, 22 visits today)

You Might Be Interested In