निकाय चुनाव: BJP ने फाइनल किए मेयर कैंडिडेट, देहरादून में सौरभ थपलियाल, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट होंगे प्रत्याशी
DEHRADUN: नगर निगम मेयर पदों के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। देहरादून को लेकर सबकी नजरें टिकी थी। पार्टी ने इस बार सुनील उनियाल गामा की बजाय युवा सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं हल्द्वानी में भी दो बार के मेयर जोगिंदर रौतेला की जगह इस बार गजराज बिष्ट को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने आज ही बीजेपी ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी। उसके बाद रात को शेष 5 नगर निगमों के लिए भी कैंडिडेट घोषित कर दिए। इस सूची में देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है। हल्द्वानी से गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल और काशीपुर से दीपक बाली को प्रत्याशी बनाया गया है।
खास बात ये है कि देहरादून में सुनील उनियाल गामा को इस बार टिकट नहीं मिला। हल्द्वानी में भी गजराज बिष्ट के रूप में नए चेहरे पर दांव खेला गया है।