बिल लाओ इनाम पाओ के विजेताओं के लकी ड्रॉ निकाले गए, अब तक 2.36 लाख बिल अपलोड हुए

Share this news

DEHRADUN:  बुधवार कोजीएसटी कलेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई बिल लाओ इनाम पाओ योजना के लकी विजेताओं का ऐलान किया गया।  वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल योजना के जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रॉ निकाले। राज्य कर विभाग की “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के तहत 6000 विजेताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से श्रेणी के आधार पर स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और इयर बड्स मिलेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि योजना को लेकर लोगों में जागरुकता आई है औऱजनता ज्यादा से ज्यादा बिल अपलोड कर रही है। “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना की शुरुआत से अब तक  47408 उपभोक्ताओं ने कुल 2 लाख 35 हजार 999 बिल अपलोड किए हैं। इन बिलों का कुल मूल्य 90.07 करोड़ रूपये है।

मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना  के तहत  अब तक 11 मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि लकी ड्रॉ के विजेता इन पुरस्कारों को अपने निकट के राज्य कर विभाग के जीएसटी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। वित्तमंत्री ने टिहरी निवासी रवींद्र सिंह की तारीफ की, जिन्होंने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत सर्वाधिक बिल अपलोड किए हैं।

राज्य सरकार ने पूर्व में 1 सितम्बर, 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना को 30 नवम्बर विस्तारित किया है। योजना को 1 अप्रैल, 2023 से ऑनलाइन खरीद पर प्राप्त बिलों को छोड़कर, जीएसटी के अंतर्गत समस्त कराधेय वस्तुओं तथा सेवाओं के विरुद्ध जारी बी2सी बिलों पर लागू किया गया है। इसके अंतर्गत 30 नवम्बर, 2023 तक BLIP एप पर बिल अपलोड करने वाले ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जायेंगे तथा  1 सितम्बर, 2022 से 30 नवम्बर, 2023 तक अपलोड किये गए बिलों पर ग्राहकों को 30 नवम्बर 2023 के बाद मेगा पुरस्कार भी दिए जायेंगे। इसके अलावा अपलोड किये गए प्रत्येक बिल पर कस्टमर रिवॉर्ड प्रोग्राम लागू करते हुए प्रत्येक अपलोडेड बिल पर पॉइंट्स दिए जाने की व्यवस्था है, जो पुरस्कार/कैश बैक/डिस्काउंट कूपन के रूप में दिए  जायेंगे।

मंत्री ने कहा कि बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे व्यापारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जिनके प्रतिष्ठान से सर्वाधिक बिल अपलोड किये जायेंगे तथा उनके द्वारा ग्राहकों से सर्वाधिक संख्या में एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करते हुए योजना के वृहद प्रचार प्रसार में योगदान दिया जाएगा।

विजेताओं को पुरस्कार प्राप्ति के सम्बन्ध में कोई भी सहायता तथा जानकारी के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1800-120-122-277, 7618111270 तथा 7618111271 जारी किये हैं। जिस पर पुरस्कार प्राप्ति के सम्बन्ध में किसी भी समस्या के निराकरण के प्रयोजन से संपर्क किया जा सकता है।

 

(Visited 113 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In