क्या कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी हुई धांधली! बेरोजगार संघ ने लगाए आरोप, आयोग का इनकार
Dehradun: क्या तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद भर्ती परीक्षाओं में चूक हो जा रही है? ऐसा इसलिए क्योंकि बेरोजगार संघ ने रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए लोकसेवा आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि परीक्षा के 4 अलग अलग सेट में एक समान प्रश्न, समान क्रम में छापे गए। हालांकि लोकसेवा आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया है। आयोग का कहना है कि सभी सेट के प्रश्नों की एक जैसी सीरीज होने पर भी परीक्षा की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है।
एकता विहार धरना स्थल पर प्रेस वार्ता करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट होने के बाबजूद भी प्रश्न नम्बर 1 से लेकर 100 तक के प्रश्न समान क्रम में थे साथ ही उन्हीं प्रश्नों के उत्तरों की श्रृंखला भी 1 से लेकर 100 तक समान थी। जिससे कि यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किई विशेष व्यक्तियों को फायदा
पहुंचाने के लिए इस प्रकार की नीति अपनाई गई। साथ ही कई जगहों पर पेपर की सील टूटे होने या सील नहीं होने के साक्ष्य भी मिले हैं। बॉबी पंवार के मुताबिक एक अभ्यर्थी ने फोन करके सूचना दी की उसके आगे वाली सीट पर बैठे अभ्यर्थी की OMR शीट की छायाप्रति भी गायब थी। बॉबी पंवार का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक तथा उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग अलग थे जो कि हमेशा समान होते हैं।
उधर बेरोजगार संघ के आरोपों पर लोकसेवा आयोग ने सफाई दी है। आयोग ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सभी सेट के प्रश्नों की एक जैसी सीरीज होने पर भी परीक्षा की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है। ऐसे आरोप बिल्कुल निराधार हैं।