मरीज के बजाए 218 किलो गांजा ले जा रही एंबुलेंस पकड़ी गई, 32 लाख के गांजा के साथ एंबुलेंस चालक गिरफ्तार
ALMORA: मरीजों के लिए जीवनदायिनी एंबुलेंस नशीले पदार्थों की तस्करी का जरिया बन रही है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान में पुलिस ने एक एंबुलेंस की चेकिंग की तो इसमें से 218 किलो गांजा बरामद हुआ। हैरानी की बात ये है के एक एनजीओ के माध्यम से ये एंबुलेंस पौड़ी में संचालित होती है। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका सहायक फरार है।
भतरौंजखान के एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि रात के वक्त पहाड़ के रास्ते पर संभलकर चलने की हिदायत वाहनों को दी जाती है। इसी दौरान हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार से एक एंबुलेंस गुजर रही थी। एंबुलेंस को रोका गया तो बातचीत के दौरान पुलिस को ड्राइवर और उसके सहायक पर शक हुआ। एंबुलेंस में कोई मरीज और तीमादार न देखकर शक और गहराया। पूछताछ पर चालक ने मरीज लेकर रामनगर जाने की बात कही।
गाड़ी की तलाशी लेने की बात कहते ही ड्राइवर का सहायक फरार हो गया। एंबुलेंस में मरीज की जगह 16 कट्टों में 218 किलो गांजा भरा हुआ था। जिसकी कीमत बत्तीस लाख रूपये आंकी जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोशन लाल पुत्र चमन लाल (38) जबकि फरार व्यक्ति का धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम स्युन्सी थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल बताया। आरोपी ने बताया कि यह एंबुलेंस ब्लॉक बीरोंखाल पौड़ी के लिए एनजीओ के माध्यम से अधिकृत है। मौके पर पहुंचे सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा की देखरेख में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।