नशे में हैवान बना कलयुगी पिता, 14 साल के बेटे की लोहे की रॉड से की हत्या, लाश को घर में दफनाने का था प्लान

Share this news

BAJPUR: बाजपुर के सुल्तानपुर में एक कलयुगी नशेड़ी पिता ने मामूली कहासुनी पर लोहे की रॉड से अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर दी। लाश को घर में ही दफनाते वक्त मृतक की चाची ने उसे देख लिया और पुलिस को शिकायत, तब जाकर उसकी करतूतों की पोल खुली। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया तो 14 वर्षीय बेटे विवेक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस पर नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से विवेक के सिर पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी प्रेमशंकर बच्चे को घर के आंगन में दफनाने के लिए फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली विवेक की चाची आशा ने गड्ढा खोदने की आवाज सुनी। आशा ने आकर पूछा क्या कर रहे हो। प्रेमशंकर चीखते हुए बोला मैंने अपना बेटा मार दिया, तुझे क्या मतलब। इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस बल पहुंचे और प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया।

बेटे की हत्या के आरोपी पिता प्रेमशंकर को शराब पीने की लत थी। इस वजह से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। उसका बेटा विवेक भी अनाथ आश्रम में पढ़ता था, जो कुछ ही दिन पूर्व ही घर आया था। सीओ बाजपुर ने बताया कि हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे को रॉड बरामद को कर लिया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

(Visited 30 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In