
महंगी किताबें बेचने वाली, टैक्स चोरी करने वाली दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 3 दुकानों पर एफआईआर
Dehrdaun: महंगे दामों पर कॉपी किताबें बेचने और बिल में भारी गड़बड़ियां करने वाली
स्टेशनरी शॉप्स पर देहरादून जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही प्रशासनिक टीम ने पुस्तक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि एसजीएसटी की कार्रवाई पूरी होने तक संबंधित दुकान संचालित नहीं होगी।
दरअसल पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायत मिल रही थी कि स्कूल संचालक कॉपी किताबों की खरीद निर्धारित दुकानों से करने के लिए दबाव बना रहे हैं। दुकान मालिक मनमर्जी अपनाते हुए बढ़ी हुई कीमतों पर स्टेशनरी बेच रहे थे। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिल समेत कई खामियां पाई गई। जिन दुकानों में खामियां मिली, उनकी बिल बुक जब्त कर ली गई है. वहीं।
प्रशासनिक टीम ने सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार, डिस्पेंसरी रोड स्थित नेशनल बुक डिपो, राजपुर रोड पर स्थित यूनिवर्सल बुक डिपो पर एक साथ छापेमारी की। इन दुकानों पर जीएसटी की चोरी पकड़ी गई साथ ही बढ़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक और अन्य सामान बेचने, जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों पर यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक सीज की गई। साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर दी गई। जांच पूरी होने तक उक्त दुकानें बंद रहेंगी।
डीएम सबिन बंसल के मुताबिक पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायती मिल रही थी कि स्कूल संचालक कॉपी किताबों की खरीद निर्धारित दुकानों से करने के लिए दबाव बना रहे हैं। दुकानदार भी मनमाने दाम पर किताब कॉपियों का सेट बेच रहे हैं। इस मामले का संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर कार्रवाई की। छापेमारी में अवैध लेनदेन, ओवर रेटिंग टैक्स चोरी समेत कई कमियां मिली है। जिसके बाद ब्रदर पुस्तक भंडार, नेशनल बुक डिपो और यूनिवर्सल बुक डिपो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बिल बुक स्टॉक रजिस्टर सीज कर दिया गया है।