दून पुलिस को बड़ी सफलता, किडनी रैकेट का वांटेड आरोपी असम से गिरफ्तार
देहरादून पुलिस को लाल तप्पड़ किडनी कांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस केस के 20 हजार के ईनामी वांटेड आरोपी अक्षय राउत को गुवाहटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे वक्त से असम में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था जिसकी ढूंढ़खोज लगातार (doon police arrested akshay raut from Guwahati in kidney racket) राजधानी पुलिस कर रही थी। साल 2017 में सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में लोगों को पैसों का लालच देकर किडनी निकालने का मामला सामने आया था,जिसमें अक्षय भी आरोपी था।
किडनी रैकेट चलाने के लिए आरोपी विदेशो से पीड़ितों को भारत लाते थे और मामूली लालच देकर उनकी किडनी निकालकर बेचा जाता था। देहरादून पुलिस ने डोईवाला में 2017 में मुकदमा दर्ज कर किडनी कांड में शामिल मुख़्य आरोपी अमित राउत सहित 17 आरोपियो को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। जिसमे मुख़्य आरोपी का बेटा अक्षय राउत फ़रार था। अभियुक्त अक्षय ने कूबल किया है कि उसने सेंचुरी गंगोत्री अस्पताल डोईवाला में कई लोगों के गैर कानूनी ढंग से अंग प्रत्यारोपण कर लाखों रुपए कमाए गए, जिसमें उसने अपने पिता डॉ. अमित राउत व अन्य गिरफ्तार 16 अभियुक्तों का पूरा साथ दिया था।
देहरादून के एसएसपी ने बताया कि आरोपी बीते 4 सालों से बेंगलुरू, पुणे में नाम बदलकर रह रहा था और इन्ही राज्यों में अस्पतालों में कार्य कर रहा था। एसएसपी जनमेजय का कहना है कि जिन -जिन अस्पतालों में आरोपी ने बीते 4 सालों में प्रक्टिस की है वहां भी पूछताछ की जाएगी। बता दे कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी अभी जेल में है।