रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी में बादल फटने से हाहाकार, 2 लोग लापता, मवेशियों को बड़ा नुकसान

Share this news

CHAMOLI/RUDRAPRAYAG/TEHRI: उत्तराखड में फिर से मौसम ने कहर बरपाया है। रुद्रप्रयाग के बसुकेदार, टिहरी के भिलंगना और चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं से बड़ा नुकसान होने की खबर है। सीएम धामी ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए राहत और बचाव के आदेश दिए हैं।

बता दें कि रातभर से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटा है। मोपटा गांव में मकान ढहने से पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इनके आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है। गांव की कई सड़को और रास्तों पर मलबा आ गया है।

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। गनीमत यह रही कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

उधर रुद्रप्रयाग में भी कई जगह बादल फटने की घटना से व्यापक नुकसान की खबरें हैं। देर रात तहसील बसुकेदार के बड़ेथ, डुंगर तोक में बादल फटने से कई खेत और छानिया बह गई हैं। इस हादसे में जान के नुकसान की खबर तो नहीं, लेकिन बड़ी तादात में पशु हानि हो सकती है। मलबा घरों में घुस गया है। संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। जखोली ब्लॉक के छेनागाड़, बांगर सहित कई जगहों पर अतिवृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है।

घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वे स्वयं इस संपूर्ण स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार आपदा प्रबंधन सचिव एवं दोनों जिलाधिकारियों से संपर्क में हैं। उन्होंने राहत कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

(Visited 225 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In