IMA की पासिंग आउट परेड: भारतीय सेना को मिले 456 युवा अफसर, अकादमी के नाम 66 हजार से ज्यादा अफसर देने का गौरव  

Share this news

DEHRADUN: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पग पार करते ही 456 युवा अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं। इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल की सेना प्रमुख अशोक राज ने परेड की सलामी।

भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। चेटवुड भन के सामने ड्रिल के बाद अंतिम पग की प्रक्रिया हुई। जिसके बाद 456 युवा अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। साथ ही मित्र राष्ट्रों के 35 के अफसर भी पास आउट हुए। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर हुई परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ली।

पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे।  चकराता रोड हाइवे वे पर पुलिस ने रूट डाइवर्जन किया हुआ था। करीब 3 किमी का एरिया जीरो जोन किया हुआ था।  मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही, उन्होंने रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान किए। इसके बाद, नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों के साथ बातचीत की।

 

 

 

 

(Visited 30 times, 30 visits today)

You Might Be Interested In