पिथौरागढ़: आर्मी भर्ती रैली में गेट तोड़कर घुसे 20 हजार युवा, भर्ती में भगदड़, दो युवक घायल

Share this news

PITHORAGARH: पिथौरागढ़ में चल रही टेरिटोरियल भर्ती रैली विवादों में है। एक तो भर्ती के लिए हजारों युवाओं का हुजूम उमडा है, युवा जान जोखिम में डालकर पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। बुधवार को एक साथ करीब 20 हजार युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब लाठियां फटकारी गई तो भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिर टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को एक साथ हजारों युवा एक साथ भर्ती स्थल में घुस गए। इसके बाद लाठियां भांजी गई तो भगदड़ मच गई जिससे  आर्मी का गेट भी टूट गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर रोका गया। भगदड़ मचने के दौरान पूरे स्थल पर युवाओं के जूते, फटे बैग बिखरे पड़े नजर आए। भगदड़ में बुलंदशहर निवासी युवराज और मनीष घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया। गंभीर रूप से घायल युवराज को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरे घायल युवक मनीष के सिर में टांके लगे। मरहम पट्टी करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि भर्ती के लिए यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के हजारो युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे है जिससे व्यवस्थाएं तार तार हो गई हैं। हल्द्वानी और टनकपुर तक किसी तरह पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। कानून व्यवस्था संभालने में प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून जाने वाली बसों में यात्रियों को स्थान नहीं मिल पा रहा है। पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित करना पड़ा है। आलम ये है कि जब युवाओं को पिथौरागढ़ तक जाने के लिए वाहन नहीं मिले तो जान तक खतरे में डाल दी। युवाओं ने पिथौरागढ़ जाने वाले ट्रक, टैक्सी और बस किसी को भी नहीं छोड़ा। कोई बस की डिग्गी में सफऱ कर रहा है, कोई खिड़की परलटका है तो कोई कांच तोड़कर बस में घुसने की जुगत में है।

(Visited 115 times, 14 visits today)

You Might Be Interested In