उपचुनाव पर नजर, केदारघाटी के लिए घोषणाओं की झड़ी, विकास कार्यों के लिए 14 करोड़ स्वीकृत

Share this news

KEDARNATH : केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। लिहाजा धामी सरकार ने केदारनाथ विधानसभा के लिए विभिन्न घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख के विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है।

राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार एवं डामरीकरण के लिए 535.10  लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 2.50 किमी पहुँच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं, राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग(8.50 किमी) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के अतिरिक 365.07 लाख के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ उपचुनाव के दृष्टिगत ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। पिछले दिनों अगस्त्यमुनि में भी सीएम ने क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की थी। पिछले 6 महीने में केदारनाथ विधानसभा के लिए विभिन्न विकास कार्यों के 28 से ज्यादा शासनादेश लागू हो चुके हैं।

(Visited 43 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In