इस तारीख को रात 9.07 बजे बंद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को होंगे बंद

Share this news

CHAMOLI:  भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर 2024 को रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। विजयादशमी के अवस पर श्री बदरीनाथ धाम में पंचाग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि तय की गई। इसके अलावा द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट 22 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। शनिवार को विजयदशमी पर दोपहर 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी की उपस्थिति में बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट पंचांगगणना कर कपाट बंद होने की तिथि तय की। बताया कि 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

इसी दौरान अगले साल यात्राकाल में भंडार की व्यवस्थाओं के लिए कमदी, भंडारी, मेहता थोक के हक-हकूक धारियों को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से सम्मान स्वरूप पगड़ी भेंट की गई। इसी के साथ चारोंधामों के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा हो चुकी है। चारधाम यात्रा पर अब तक 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं इनमें से करीब 11 लाख श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए हैं।

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बन्द हो जाएंगे। भगवान मदमहेश्वर की डोली 21 को रांसी 22 को गिरिया 23 को गद्दी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी। वहीं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 4 नवंबर को बंद होंगे।

 

 

(Visited 67 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In