नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से गैंगरेप, मैजिक ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी पुलिस संरक्षण में रखा गया
DEHRADUN: उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस संरक्षण में रखा गया है। इस बीच, केस दर्ज करने में देरी को लेकर पीड़ित पक्ष के साथ रायपुर थाने पहुंची भीड़ ने देर शाम तक थाने का घेराव किया। इस दौरान बवाल की आशंका के चलते अन्य थानों से भी पुलिस बुला ली गई थी।
रायपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती गुरुवार सुबह घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद परिजन लाडपुर तिराहे पर पहुंचे तो यहां युवती एक मैजिक वाहन में तीन लड़कों के साथ मिली। परिजनों ने तीनों की पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने तीनों लड़कों पर युवती से गैंगरेप का आरोप लगाया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजकर पुलिस तीनों आरोपियों को थाने ले आई। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों ने रायपुर थाने का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया।
रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि इस मामले में लाडपुर की वाल्मीकि बस्ती मैजिक ड्राइवर अभिषेक (22 वर्ष), उसके दोस्त अंकित (24 वर्ष) और 16 वर्षीय एक नाबालिग के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से गैंगरेप करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही युवती के बयान दर्ज करेगी। युवती के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि युवती को मैजिक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ लेकर गए और गैंगरेप किया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी साक्ष्य का परीक्षण किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। कुछ व्यक्तियों द्वारा घटना को सोशल मीडिया के माध्यम गलत तथ्यों के आधार पर प्रसारित करते हुए सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पुलिस घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए साक्ष्य को जुटाने की कार्रवाई कर रही है।